श्री कृष्ण जन्माष्टमी
भगवान कृष्ण के पावन जन्मोत्सव की
सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ!
पढ़ें सबसे पहले!
ऐसी शायरी जो दिल को छू जाए...
1/7
राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं
जन्माष्टमी का दिन खास!
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं !
2/7
माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हें दुनिया सारी!
Happy Janmashtami 2025!
3/7
बाल रूप है सब को भाता
माखन चोर वो कहलाया है,
आला-रे-आला
गोविंदा आला!
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई !
4/7
श्री कृष्णा जी की बनी रहे
आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी
किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब
इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।
5/7
मक्खन का कटोरा,
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
मुबारक हो सबको
जन्माष्टमी का त्यौहार!
6/7
और भी शुभकामनाएँ पढ़ें
50+ अनोखी जन्माष्टमी शुभकामनाएँ
और संदेश हिंदी में
यहाँ क्लिक करें
पूरी लिस्ट देखने के लिए
7/7